WhatsApp Icon

अस्थाई कोरन्टीन सेंटर से फरार लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गैर-जनपद या प्रांतों से आए लोगों को प्रशासन ने उन्हीं के गाँव में बने विद्यालय को अस्थाई कोरन्टीन सेंटर में तब्दील कर दिया था लेकिन अस्थाई कोरन्टीन सेंटरों से प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गए जिनकी तलाश प्रशासन कर रहा है लेकिन इस दौरान फरार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गाँव के सरकारी विद्यालयों में बने अस्थाई कोरन्टीन सेंटर प्रशासन व पुलिस के लिए सरदर्द बनाता जा रहा है। हंसवर थानाक्षेत्र के हरदासपुर, तिलकारपुर व जल्लापुर साबुकपुर गाँव के अस्थाई कोरन्टीन सेंटरों से 15 लोगों के अचानक भागने की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। हंसवर पुलिस ने फरार हुए सभी 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 41/20 पर धारा 188 व 269 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदास पुर प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न प्रदेशों से आये कारोंटाइन कर रहे जिलाजीत पुत्र राम धनी, दिनेश पुत्र अयोध्या, बलराम पुत्र शिवपूजन, राजू पुत्र राम कुबेर, संतोष कुमार पुत्र रघुबर, शैलेन्द्र पुत्र रामकुमार, मिथुन पुत्र राम मिलन, अनूप पुत्र हरिराम जो प्रथनिक विद्यालय हरदास पुर में विभिन्न प्रदेशों से आकर विद्यालय में कारोंटाइन कर रहे थे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर से मूलचंद पुत्र श्रवण कुमार, रोशन प्रजापति पुत्र नोखई, पुरषोत्तम पुत्र वंशराज , गिरजेश पुत्र बुद्धू यादव, अजीत पुत्र विक्रमजीत व प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर साबुकपुर से सचिन गौड़, अंकित गौड़ पुत्र गण ओम प्रकाश फरार हो गए जिसको लेकर हड़कम्प मच गया है। हंसवर थाने के दरोगा शिव सिंह पाल ने भागे सभी 15 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

विधायक प्रतिनिधौ ने कोटेदारों को लगा फटकार, कहा कि—

अन्य खबर

अभी मतदाता सूची का नहीं किया अवलोकन तो हो जाएगा बड़ा धोखा !

भीषण सड़क हादसा में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत – टांडा मार्ग पर हुआ था हादसा

टांडा-अकबरपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाएं सहित कई घायल

error: Content is protected !!