WhatsApp Icon

अंतर्जनपदीय तीन शातिर टप्पे बाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sharing Is Caring:

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हुंडई कार सहित डेढ़ लाख से अधिक नगदी बरामद

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: डेढ़ लाख से अधिक नगदी व हुंडई कार सहित तीन शातिर टप्पे बाजों को जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी जलालपुर रामप्रवेश राय के अगुवाइ में जमालपुर चौराहे से गुरुवार को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या- 28/20 (धारा-420) सम्बन्धित तीन शातिर ठगों/चोरों को गिरफ्तार कर एक हुन्डई वन्ना कार रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 45-टी 2168 तथा चोरी व ठगी का कुल 164500/-रूपये बरामद किया गया जो दिनांक 15 फरवरी को डाकघर जलालपुर के सामने से मुलायम सिंह महाविद्यालय के कर्मचारी श्री राजबली यादव से धोखाधड़ी करके 226000 रूपये ठगी करने एवं 18 फरवरी को कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में शहजादपुर से एक व्यक्ति से चुराये 30000 रूपय के मामले में भी बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित मिश्रा पुत्र भृगूनाथ मिश्रा, आनंद मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा व राज कुमार मिश्रा उर्फ डीएम पुत्र भृगू नाथ मिश्रा समस्त निवास दीदारगंज जनपद आज़मगढ़ शामिल हैं।

अन्य खबर

वर्षों से भटक रही शहीद की पत्नी ने दी सीएम आवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी–

तहसील के चर्चित कानूनगो और लेखपाल के संपत्ति की जाँच करेंगे अपर लोकायुक्त

अस्पताल में भर्ती अवधेश द्विवेदी के स्वास्थ्य लाभ की हर कोई कर रहा है कामना

error: Content is protected !!