WhatsApp Icon

सरयू तट किनारे धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम टांडा के आशिर्वाद गेस्ट हाउस में विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के संचालन एवम आनन्द अग्रवाल की अध्यक्षता व जिला संयोजक आलोक चौरसिया के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

उपस्थित कार्यकर्ता एवम समाज के सम्मानित जनो ने भगवान राम के चित्र के सन्मुख अपने समर्पण निधि अर्पण किया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विहिप के छेत्रिय संगठन मंत्री अम्बरीष सिंह जी व विशिष्ठ अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री राजेश सिंह जी रहे कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए अम्बरीष जी कहा कि हिन्दू समाज का इतिहास संघर्षो की रही है और उसी स्वाभिमानी इतिहास से प्रेरणा लेकर हिन्दुओ के मानबिन्दुओं पर जब जब किसी विधर्मी ने कुठाराघात करने का प्रयास किया तब तब संघठन ने आप जैसे कार्यकर्ताओ के बल पर सन्तो के आशिर्वाद से उनको मुहतोड़ जबाब देकर इस परिपाटी को जीवित रखने का काम विहिप ने किया हैऔर यही कारण रहा कि दुनिया के सारे विधर्मियों के बारी बारी हमारे देश और धर्म पर प्रहार कर नष्ट करने का काम किया पर हमने उनके फन को कुचलकर मजबूती के साथ अपने को स्थापित रख्खा आज हिन्दू समाज की ताकत और अनेकता में एकता का परीचय के कारण पूरी दुनिया नतमस्तक है और स्थान कोई थोड़े दिनों में नही बल्कि बड़ी कुर्बानियों के बाद पाई है हम अपने देश धम समाज के लिए अपनी भूमिका तय करें ताकि हमारी भारत माता पुनः उसी गौरव को प्राप्त करें जिसकी खातिर लाखों ने अपने प्राण गवाए है उन्होंने कहा कि असज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे अंदर देश के लिए कुछ करने की जज्बा बना रहे उसके लिए जो समय नही निकाल सकते वो अर्थ से सहयोग कर इस मुहिम का हिस्सा बने क्योंकि जब महाराणा प्रताप जी ने मुगलो से लड़ते लड़ते संसाधनों की कमी के चलते असहाय सा महसूस करने लगे तो भामाशाह जैसे दानवीर ने अपनी तिजोरी उनके हवाले कर हिन्दू समाज की आबरू तार तार होने बचाकर हम सबको प्रेरणा दिए कि जब देश ही नही रहेगा तो हम कहां रहेंगे इसलिए आज हम सब देश धर्म समाज के अपने निधि को अर्पित करें संचालन करते हुए श्याम बाबू ने कहा आज हिंदुत्व की जो बयार बह रही है इस बयार को इसी तरह बरकरार रखने की जरूरत है नही तो पूर्व की भांति हम अपने ही देश मे हम दोयम दर्जे के नागरिक बनकर रह जाएंगे और तमाम तरह की दुःस्वरियों को झेलने पड़ेंगे कार्यक्रम में छोटा सा बच्चा अनमोल कसौधन ने देश गीत प्रस्तुत किये जो आकर्षण का केंद्र रहा

मुख्य रूप से टांडा विधायक संजूदेवी, जिला अध्यछ प्रदीप पांडे, जिला संरक्षक रामाशीष मिश्रा,ओम प्रकाश सिंह जी,विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता, विकास जायसवाल,ओम प्रकाश राजभर,बृजेश मौर्या,दुर्गेश पाठक, भवर सिंह चौहान,सुग्रीम कन्नौजिया,राम उजागिर,प्रवीण गुप्ता अग्रहरि,राकेश सैनी,पप्पू मांझी, सूरज यादव, तेजश्वी जायसवाल,अभिषेक गुप्ता,दिलीप सोनी,जंगबहादुर कन्नौजिया,श्याम मोहन,दिनेश गुप्ता,शोभना गुप्ता,पुष्पा देवी,गीतादेवी,उर्मिला देवी,कुसुम देवी,सरदार त्रिलोक सिंह,कमल सलूजा,राजेश सलूजा, बबलू सरदार,सोनू सिंह,अभिमन्यु अग्रहरि,सतीश मोदनवाल,योगेश जायसवाल सहित सैकड़ों धर्म प्रेमियों ने राशि अर्पित कर भगवान राम का पूजन कर देश धर्म समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया।

अन्य खबर

पूर्वांचल के बहुप्रसिद्ध ऐतिहासिक गोविंद साहब मेला की तैयारियों की एसपी ने की समीक्षा, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी

निर्माण रोक के बावजूद पड़ोसी द्वारा भूमि पर कब्जा का प्रयास, जमकर मारपीट

भाई की नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाले सहित 10 वारंटियों को टाण्डा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.