अम्बेडकरनगर: गत दिनों मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा युवा कल्याण विभाग के विभागीय समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देश के क्रम में शुक्रवार को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्त के संयोजन में युवक मंगल दल ब्राहिमपुर कुसमा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष विभाग में किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.के चौरासिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह ने स्वयं रक्तदान करते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस कोरोनकाल में जिस जीवटता से युवा वर्ग रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर रहा है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इस महामारी से हम लोग अवश्य जीतेंगे। उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लेने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप ने बताया कि रक्तदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान है हमारा रक्त किसी अनजान के लिए जीवनदान हो सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि किशोरावस्था के दौरान रक्त की कमी से हुई मौत की घटना ने जबसे मन झकझोरा है तब से पूरी कोशिश रहती है कि किसी को रक्त की कमी से संघर्ष न करने दूं। इस अवसर पर इन्होंने सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ने का आह्वान भी किया। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रवीण कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश, प्रवीण साहू, महेंद्र कुमार, रामदास मौर्य, राम सागर मौर्य, आशीष कुमार, राम सुरेश यादव, खुशियाल कुमार, राम तीरथ, पप्पू मांझी, शशांक सिंह (जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी) ने रक्तदान किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सत्यप्रकाश आर्य, सलमान अनीस, राज मद्धेशिया, शुभम गुप्ता, प्रवीण पांडेय, संजय कुमार, रवि साहू, प्रशांत साहू, अजय सिंह, दीपक नाग, राजकुमार, निशा सिंह, रमेश, सुमेधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
शिविर में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने भी रक्तदान कर बढ़ाया युवाओं का हौसला


