WhatsApp Icon

लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट पाकर खिल उठा प्रतिभागियों के चेहरा

Sharing Is Caring:

राजीव गाँधी द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दवरा सम्पूर्ण प्रदेश मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 76 वी जयंती पर आयोजित करायी गयी राजीव गाँधी द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता गत 13 व 14 सितम्बर को ऑनलाइन आयोजित की गयी थी। उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला प्रभारी प्रदीप कोरी ने बताते हुए प्रतिभागियों को बधाइयां दिया। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता से बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता देने का ज्ञान हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी अपनी मेनहत से अपनी प्रतिभा को निखारकर उच्च परीक्षाओ को उत्तीर्ण करके जिले का नाम सम्पूर्ण देश मे नाम रोशन करें। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू ने बताया एक ही अंक 7 बच्चों ने प्राप्त किया था जिसके लिए जूरी का गठन किया गया जिसमे हिंदुस्तान समाचारपत्र के ब्यूरो चीफ सर्वजीत त्रिपाठी और सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी के पूर्व प्रधानाचार्य मास्टर भगवान दीन रहे। जूरी के सामने एक 7 वर्षीय बालिका से पर्ची निकला, जूरी हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ सर्वजीत त्रिपाठी और मास्टर भगवानदीन ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा आप सभी अपनी प्रतिभा को और निखारिये जिससे आप सभी कोई भी प्रतियोगिता जीत सके। जिसमें प्रथम पुरस्कार रूद्रप्रताप पाल लेपटॉप, द्वितीय पुरस्कार पवन प्रजापति मोबाइल और तृतीय पुरस्कार सतीश यादव ने टैबलेट प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार 30 प्रतिभागियों को बैग, मग और फाइल प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल और संचालक डॉक्टर विजय शंकर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, महली प्रसाद राजभर, कृष्णावती निषाद, महासचिव अमित जायसवाल, अमित वर्मा, सुखीलाल वर्मा, नि नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोआर्डिनेटर रेहान जैदी, जिला सचिव राजपत पटेल, इमरान गाँधी, मंजीत राजभर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो ज़ियाउद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत दूबे, फिरोज अंसारी, सुनील गौड़, उमापति वर्मा, मनोज वर्मा, अमन जायसवाल, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.