WhatsApp Icon

माइक्रो लोक अदालत के माध्यम से किया गया कई मुकदमों का निस्तारण

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को प्रातः 10.30 बजे से जनपद न्यायालय परिसर में माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायधीश डॉक्टर बब्बू सारंग के निर्देशा पर माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन अशोक कुमार की देख रेख में कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत कराया गया। इस माइक्रो लोक अदालत में पेट्टी आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु कुल 12 अदालतें लगायी गयी थी। प्रफुल्ल कुमार चौधरी सिविल जज, जूनियर डिवीजन द्वारा कुल 95 वाद नियत किये गये जिसमें से कुल 01 वाद का निस्तारण करते हुए पांच सौ रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। सुश्री प्रीति भूषण सिविल जज जूनियर डिवीजन व जे.एम टाण्डा द्वारा कुल 123 वाद नियत किये गये जिसमें से कुल 21 वादों का निस्तारण करते हुए दो सौ दस रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। विराटमणि त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 101 वाद नियत किये गये जिसमें से कुल वादों 101 का निस्तारण करते हुए पन्द्रह सौ रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया एवं अजय कुमार मिश्र , सिविज जज जूनियर डिवीजन त्वरित द्वारा कुल 187 वाद नियत किये गये जिसमें से कुल 30 वादों का निस्तारण करते हुए तीन सौ रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
जनपद न्यायालय परिसर में रविवार को सम्पन्न हुई माइक्रो लोक अदालत में अशोक कुमार सिविल जज सीनियर डिवीजन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित सुश्री सृष्टि त्रिपाठी, अपर सिविल जज, सिविल जज द्वितीय, श्रीमती अम्बुज मिश्रा अपर सिविल जज, सिविल जज, तृतीय तथा पंकज नायक , इशरतुल्लाह, प्रदीप, फिरोज तथा विकास सिंह आदि सहित वादकारीगण व अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा प्रदान की गयी है।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.