WhatsApp Icon

भूमि पूजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर उड़ाई गई धज्जियाँ

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा डिवाइडर युक्त फोर लेन का शुभारंभ विधिवत भूमि पूजन के साथ किया गया लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी तरीकों को पूरी तरह नज़र अंदाज़ किया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर पालिका परिषद अकबरपुर की चेयरमैन सरिता गुप्ता व उनके पति प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता गुड्डू द्वारा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुए भूमि पूजन व हवन कार्यक्रम में न तो सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखा गया और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क तक नज़र आया। सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर ‘सरिता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अकबरपुर’ के नाम से बनी आईडी से उक्त कार्यक्रम के सम्पन्न होने की जानकारी देते हुए कई फ़ोटो भी शेयर की गई थी जिसमें हवन व भूमि पूजन में भाग लेने वाले किसी व्यक्ति के मुंह ओर मास्क नहीं ही नहीं आया और सोशल डिस्टेंडिंग का भी जमकर माखौल उड़ाया गया। नगर क्षेत्र के अतिसम्मानित, ज़िम्मेदार व प्रथम व्यक्ति के द्वारा कोविड 19 की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई जो चर्चा का विषय बनी हुई है। बताते चलेंकि उक्त भूमि पूजन व हवन का कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन फौव्वारा तिराहा शहजादपुर के पास आयोजित किया गया था जहाँ नगर पालिका प्रोषद द्वारा नगरीय क्षेत्र के सुंदरीकरण व मार्ग चौड़ीकरण के तहत डिवाइडर युक्त फोर लेन (जो फव्वारा तिराहा से होते हुए संघतिया नाका पुलिस चौकी तक प्रस्तावित है) का भूमि पूजन व हवन किया गया। उक्त अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर सुरेश कुमार मौर्य, पीडब्लूडी विभाग के जे.ई एवं सिविल जे.ई घनश्याम मौर्य, सभासद ज्ञान कुमार मोदनवाल, राम आशीष मिश्र सहित नगर क्षेत्र के कई संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।

बहरहाल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार सहित प्रशासनिक अमला हर मुमकिन कोशिश कर रहा है और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने का बार बार दिशा निर्देश भी जारी किया जा रहा है लेकिन नगर क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति की मौजूदगी में अगर कोविड 19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हो तो फिर कोरोना संक्रमण की रोकथाम कैसे की जा सकती है।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.