WhatsApp Icon

भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संगोष्ठी सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया रसड़ा स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अभिकर्ताओं की संगोष्ठी (सम्मेलन)नगर के शालीमार मैरेज हाल में रविवार को आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बी के सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी रामविलास राम व अमित मिश्रा का विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह से नवाज कर उनका स्वागत किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि व अतिथि गण ने शतक वीर अभिकर्ता इमामुद्दीन खान,विजयशंकर यादव,अभिषेक चंद्र श्रीवास्तव, अर्धशतक वीर अभिकर्ता रवि सोनी,बृजपाल गुप्ता को विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अभिकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि सार्थक प्रयास व्यक्ति को सफलता के शीर्ष पर पहुंचता है। भारतीय जीवन भीमा निगम इसी भावना के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की और आज देश के विकास में एक मजबूत स्तम्भ बन कर कार्य कर रही है। इसी प्रकार एलआईसी का अभिकर्ता भी समाज व देश का सच्चा सेवक होता है। इस लिये अभिकर्ता का भी दायित्व है कि व बीमा व्यवसाय को निरन्तर बढ़ाने पर ध्यान दें। क्योंकि उनका प्रयास निगम के साथ साथ देश को समृद्ध बनाता है। संचालन कर रहे विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने निगम को देश के विकास जी धुरी बताया। सम्मेलन में अवधबिहारी यादव, अजय सिंह, दुर्गविजय सिंह, आलोक पाण्डेय, हरिन्द्र प्रसाद आदि अभिकर्ता रहे।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!