WhatsApp Icon

दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर नगदी व जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अलीगंज थाना क्षेत्र के तलवापर नई बस्ती में शनिवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर नगदी व जेवरात पर हाथ साफ किया। पीड़ित उबैदुल्लाह ज़ाहिद ने अलीगंज थाना पर तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।
आपको बताते चलेंकि टाण्डा में ज़ाहिद भाई कम्प्यूटर वाले के नाम से प्रसिद्ध मोहम्मद उबैदुल्लाह ज़ाहिद मूलरूप से ग्राम भैरोपुर दरगाह, अतरौलिया जिला आज़मगढ़ के रहने वाले हैं। और टाण्डा के तलवापार नई बस्ती में किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार को 11 बजे दिन में ईद मनाने के उद्देश्य से अपने परिवार के साथ आने गाँव चले गए थे, और घर की चाभी अपने पड़ोसी को दे कर गए थे। शनिवार की शाम लगभग 7 बजे जब उनके पड़ोसी लाइट जलाने गए तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा है, और जब अंदर जा कर देखा तो अलमारी, अटैची आदि भी टूट पड़ी है। पड़ोसी की सूचना के बाद रविवार को वापस लौटे ज़ाहिद ने अलीगंज थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी अलमारी से पांच हज़ार नगदी व एक जोड़ी सोने की बाली गायब है। सूचना पर सीनियर सब इंस्पेक्टर हीरालाल यादव ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.