बलिया (रिपोर्ट:अखिलेश सैनी) समाजवादी पार्टी के यूथ के नेताओं ने किसान विल के विरोध सहित कुल सात सूत्रीय एक ज्ञापन सोमवार को देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सर्वेश कुमार सौंपा। पत्रक में किसान बिल को किसान विरोधी बताते हुए वापस लिये जाने की मांग के साथ, डीजल, पेट्रोल, गैस की दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी करने, तेजी से बढ़ते अपराध, लूट-खसोट, ब्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के उत्पीड़न व जर्जर सड़कों के निर्माण कराने की मांग शामिल रही। ज्ञापन देने से पूर्व सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने तहसील मुख्यालय के मुख्य द्वार पर कुछ समय के लिए जाम कर गगनभेदी नारे भी लगाये। इस मौके पर रवि प्रकाश ,अखिलेश यादव, धर्मेंद्र मौर्य ,धर्मेंद्र यादव ,ओम कनौजिया, विपुल यादव, अरुण यादव, चंदन राजभर, सुनील चौहान, विसाल कन्नौजिया, रुद्र प्रताप यादव ,अभिषेक खरवार, ह्रदय शंकर यादव ,गोलू मौर्य, गोलू बाबू भीमपुरा, रामानंद कुमार, शाहिद समाजवाद
अमलेश कन्नौजिया, हिमांशु यादव , अजीत यादव, आदि युवक मौजूद रहे।