WhatsApp Icon

डीएम के निर्देश पर पूरा सप्ताह बन्द रहेगा इण्टर तक का सभी विद्यालय

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

लगातार जारी शीतलहर व भीषण ठण्ड के कारण जनपद में संचालित इण्टर तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में पांच दिन का अवकाश घोषत कर दिया गया है इसलिए अब इंटर तक के सभी विद्यालय आगमी सोमवार को खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पत्रांक 8278-84 पर जारी आदेश के अनुसार 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों सहित समस्त बोर्ड से संचालित इण्टर मीडिएट तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। पांच दिवसीय अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू होगा। विद्यालय निरीक्षक द्वारा उक्त अवकाश भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। आपको बताते चलेंकि ठण्ड की चपेट में आने से जिला निर्वाचन कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ठण्ड लगने के कारण आज सुबह मौत भी हो चुकी है।
बहरहाल अत्यधिक ठण्ड के कारण जनपद में इंटर तक संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों में 04 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित कर दिया गया है जिसके कारण अब सभी विद्यालय आगमी सोमवार 06 जनवरी को पुनः खुलेंगे जबकि विद्यालयों में जारी प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय से होगी और विभागीय व कार्यालय कार्य यथावत होते रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के ये भी स्पष्ट किया गया है कि यदि अवकाश के बीच में ही मौसम साफ हो जाता है तो विद्यालय खोलने का पृथक से निर्देश जारी होगा।

अन्य खबर

चुनाव प्रचार समाप्त होते ही एक्शन मूड पर आई पुलिस, सघन चेकिंग अभियान तेज़

चार दिन लगातार बन्द रहेगा विद्यालय, जानिए कारण

खेत में जाकर पलटी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार, चालक रिफर

error: Content is protected !!