WhatsApp Icon

कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आलोक प्रसाद को तत्काल रिहा करने की किया माँग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर.पी कौशल के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के साथ जिला मुख्यालय के अम्बेडकर प्रतिमा के पास धरना देकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के रिहाई के लिए दिया गया।
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करत हुए कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार दलितों पर उत्पीड़न जारी है एवं दलितों की आवाज उठाने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद को लखनऊ पुलिस ने 13 अक्टूबर 2020 को बिना कारण बताए देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया और उन पर झूठे मुकदमें दर्ज कर फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ राजनैतिक विद्वेष रखते हुए षडयंत्र कर उनको जेल में डाले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दलित विरोधी मानसिकता के तहत इस प्रकरण में कार्य कर रही है। जब जब कोई दलितों की आवाज या उनके लिए संघर्ष करता दिखाई देता है तब तब उसे किसी ना किसी तरीके से दबाने का प्रयास किया जाता है।अध्यक्ष आलोक प्रसाद एक सरल सुलझे हुए व्यक्ति है एवं प्रतिष्ठित परिवार से है एवं सदैव समाज के बीच मदद करते हुए हक़ अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहते है।
कांग्रेसियों ने कहा कि हमारी मांग है अध्यक्ष आलोक प्रसाद को जल्द से जल्द रिहा किया जाए एवं सभी फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए।
ज्ञापन जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आर.पी कौशल के नेतृत्व में, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल जी के साथ, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू, निवर्तमान नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, सुखीलाल वर्मा, जैसराज गौतम, बृजेश कुमार यादव, जिला सचिव मंजीत राजभर, राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, अम्बिका प्रसाद, सत्य प्रकाश दूबे, देशराज कौशल, सुनील कुमार गौड़, मुकेश, आजम अली, कृष्णकांत दूबे, अरुण गुप्ता, रीतेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!