बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में बुधवार को तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने बाद में राष्ट्रपति के नाम पत्रक एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव को पत्रक सौंप कर पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस मौके पर नेताआें ने कहा कि वर्तमान समय में देश में फैले कोरोना जैसी भीषण महामारी के बीच केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल-पेट्रोल व गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है। जिससे पूरे देश में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कांग्रेस जनों ने कहा कि सरकार जनता के खून-पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। यदि सरकार ने मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पूरे देश में बड़े पैमाने पर आंदोलन को विवश होगी। मंजीत सिंह, प्रदीप तिवारी, विशाल चौरसिया, सूर्यकांत यादव, राजेश गोंड, मसूद आलम अंसारी, शिवजी तिवारी, दिनेश राजभर, छट्ठु कन्नौजिया, नुरदीन, रामशंकर राम, कमलेश राजभर आदि ने धरना का नेतृत्व किया।