अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने यातायात माह का शुभारंभ किया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित यातायात जागरूकता रैली के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नवीन कुमार सिंह, यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय व प्रतिसार निरीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ द्विवेदी आदि अधिकारी, कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। जागरुकता रैली के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन, ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आपको बताते चलेंकि नवंबर माह में पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों को आमजनों तक पहुंचने के उद्देश्य से यातायात माह के रूप में मनाया जाता है।
यातायात माह पर पुलिस ने निकाली गई जागरूकता रैली


