अम्बेडकरनगर: व्यक्तिगत लड़ाई को रसूख की लड़ाई बनाकर थाता पर भाटी भीड़ के साथ पहुंचे व्यापार मंडल जिला मंत्री अंकित गुप्ता ने प्रभारी एसएसआई को धमकी भरे लहजे में 48 घंटे के अंदर विपक्षी की गिरफ्तारी करने की बात कही अन्यथा थाना का घेराव करने की चेतावनी दिया तथा विपक्षी का मुकदमा ना दर्ज करने को भी कहा। प्रभारी द्वारा आरोपियों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन देने पर व्यापार मंडल के जिला मंत्री भीड़ के संग शक्ति प्रदर्शन करते हुए वापस चले गए।
विदित हो की बीते जन्माष्टमी को वाजिदपुर निवासी सूरज गौड़ अपने परिजनों को जन्माष्टमी का मेला घुमाने ले जा रहा था। आरोप है की इसी दौरान रास्ते में अपने कुछ अन्य साथियों के साथ खड़े उस्मापुर निवासी अमित गुप्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया जिस पर सूरज गौड़ द्वारा कहा सुनी हो गई लेकिन बीच बचाव पर मामला समाप्त हो गया था। बीते 16 सितंबर को जमालपुर चौराहा से अंडे का ठेला लगाने जा रहे सूरज गौड़ पर पहले से घात लगाए अमित गुप्ता समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बीच चौराहे पर सैकड़ो लोगो के बीच बुरी तरह पिटाई कर दी। पुनः इस मामले में पीड़ित सूरज गौड़ पर दबाव डलवा कर मामले को रफादफा करवा दिया गया। इससे आहत सूरज गौड़ द्वारा बीते 22 सितम्बर को अपने साथियों संग जमालपुर चौराहे पर स्थित अमित गुप्ता से दुकान पर जाकर जमकर मारपीट की गई। जिस पर अमित गुप्ता द्वारा कोतवाली पहुंचकर सूरज गौड़ के विरुद्ध दुकान में घुसकर मारपीट और काउंटर में रखे बारह हजार रूपये नगदी लूट लिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई और मुकदमा लिखवाया गया था।
अमित गुप्ता के तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराए जाने पर सूरज गौड़ के पिता राजेंद्र गौड़ की तरफ से महिलाओं से छेड़खानी चौराहे पर मारपीट आदि के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। किंतु अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
जहां एक तरफ अमित गुप्ता पक्ष से पैरवी करते हुए मुकदमे में पंजीकृत आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव डाला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी राजेंद्र गौड़ के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस पर मुकदमा नहीं लिखे जाने का भी दबाव डाला जा रहा है।
उक्त दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अमित गुप्ता की तरफ से व्यापार मंडल जिला मंत्री अंकित गुप्ता भारी भीड़ के साथ मंगलवार देर शाम में कोतवाली जलालपुर पहुंच कर मौजूद प्रभारी एसएसआई से सख्त लहजे में वार्ता करते हुए विपक्षी राजेन्द्र गौड़ की 48 घंटा के अंदर गिरफ्तारी न करने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दिया। व्यापार मंडल द्वारा एक पक्ष की तरफ से जमकर पैरवी किए जाने एवं राजेन्द्र गौड़ का मुकदमा न दर्ज करने से नाराजगी बद्री जा रही है। बताते चलेंकि कि इस हंगामे के दौरान जलालपुर कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार सिंह न्यायालय कार्य से जनपद में नहीं थे जिसके कारण प्रभारी एसएसआई द्वारा व्यापारी नेताओं को समझा बुझा कर वापस भेजना पड़ा।