लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी है। मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि बढा कर अब 22 जनवरी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी संसोधित अधिसूचना के अनुसार अब 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक पांडुलिपि तैयार की जाएगी जिसका प्रकाशन 27 दिसम्बर को होगा। 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक ड्राफ् पांडुलिपि का निरीक्षण होगा और इसी दौरान अर्थात 28 दिसबर से 03 जनवरी के बीच दावे व आपत्तियां दर्ज कराई जाएगी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में शामिल होने वाले मतदाताओं के लिए आगामी 28 दिसम्बर से 03 जनवरी के बेड़च काफी महत्वपूर्ण समय है क्योंकि इसके बाद मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां नहीं हो सकेगी। 12 जनवरी से 21 जनवरी पर दावों व आपत्तियों का निरीक्षण किया जाएगा और 22 जनवरी को सूची का अंतिम व फाइनल प्रकाशन होगा जिससे मतदान कार्य जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आदेशित किया कि उपर्युक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन जनवरी , 2021 में हो रहा है , अतः ऐसे अर्ह नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत एवं नगरीय निकाय ) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संससोधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है जिसके अनुसार 01 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष पूरा करने वाला कोई भ8 भारतीय मतदाता सूची में शामिल हो सकता है और ड्राफ् पांडुलिपि को चेक कर अपना दावा व आपत्ति भी समय से दर्ज करा सकता है जिकी फाइनल सूची 22 जनवरी को प्रकाशित होगी जिसपर मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अब 22 जनवरी को होगा प्रकाशन – जानिय डिटेल
