WhatsApp Icon

ट्रांसफार्मर जलने से नगर के कई प्रमुख इलाके में पिछले 24 घण्टों से छाया अंधकार – आक्रोश

Sharing Is Caring:

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली नगर में अस्पताल के समीप स्थित 400 केवी का ट्रांसफार्मर मंगलवार को जल गया जिसके खराब होने से नगर के प्रमुख इलाके कालेज मार्किट साहूकारा, मुख्य बाजार सराय इलाके पिछले 24 घंटो से अंधकार में डूबे हुए है ।इन इलाकों में विजली के साथ पीने के पानी का भीषण संकट बना हुआ है। आज भी ट्रांसफार्मर आने की संभावना नहीं दिख रही हालाँकि मंगलवार की शाम को लाइनमैन अनिल पांडेय ने बताया कि ट्रांसफार्मर जला नहीं खराब है सही होगा लेकिन चालू बुधवार की शाम तक नहीं हुआ जिससे लोगो मे नाराजगी है ।उधर जेई का फोन स्विच ऑफ होने से इस बावत कोई पुख्ता जानकारी नही मिलने से लोग आज दिन भर बिजली को लेकर परेशान दिखलाई दिये ।इस ववत व्यापारी सुरेंद्र गुप्ता सीताराम शर्मा, अजय सर्राफ, भग्गू राम भराद्वाज वरूण रस्तोगी ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली अपूर्ति सुचारू कराने की वकालत की है ।

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.