अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल में संचालित एक जनसेवा केन्द्र एवं इलेक्ट्रिक की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान गायब हो गया जिसकी शिकायत पुलिस से करते हुए पीड़ित दुकानदार ने दुकान मालिक के पुत्र पर आरोप लगाया है।
टाण्डा कोतवाली परिक्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल निवासी शैहान अहकम ने मंगलवार को टाण्डा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मोहल्लाह सकरावल पश्चिम में किराय की दुकान में जनसेवा केंद्र के साथ बिजली के सामानों की बिक्री करता था और इधर दुकान कई दिनों से बंद चल रही थी लेकिन जब मंगलवार की दोपहर 3 बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य कीमती सामान गायब था। पीड़ित का आरोप है कि शक के आधार पर जब वो दुकान मालिक से वार्ता करने पहुंचा तो उसके पुत्र अजहरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय सलाहुद्दीन ने जोश में आकर कहा कि मैंने दुकान का ताला तोड़कर समान फेंक दिया है और अगर पुलिस में शिकायत करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। टाण्डा कोतवाली के एसएसआई ने बताया कि जनसेवा केंद्र संचालक शैहान अहकम की तहरीर की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दुकान की किरायेदारी को लेकर है लेकिन घटना की जांच के उपरांच ही कोई वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। समाचार लिखे जाने तक घटना की जांच करने कोई भी घटना स्थल तक नहीं पहुंचा है।
नगर क्षेत्र ने संचालित जनसेवा केन्द्र का ताला तोड़कर लाखों का कीमती समान गायब


