अम्बेडकरनगर: असमय दिवंगत होने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को आर्थिक सामाजिक सहयोग के लिए बनी टीचर्स सेल्फ केयर संस्था ने कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक को पचास लाख रुपए आर्थिक सहयोग देकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि जलालपुर ब्लॉक के कांदीपुर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक मोहम्मद खालिद अंसारी जो जलालपुर नगर क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले के निवासी थे की बीते 12 फरवरी को को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर पहुंचे परिजनों हर संभव मदद देने की आश्वासन दिया था। बीते मंगलवार टीचर्स सेल्फ केयर टीम के नियमानुसार खालिद अंसारी की पत्नी को 50 लख रुपए का चेक देकर अन्य हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अम्बेडकर नगर जिला संयोजक लाल चंद्र यादव,जिला प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला सह संयोजक शैलेंद्र यादव,सुनील कुमार, ऋषभ सिंह, विपिन कुमार,शिव प्रकाश सिंह, शील चंद्र मिश्र, श्याम सिंगार यादव, राकेश कुमार, ब्लॉक टीम जलालपुर से ब्लॉक आईटी सेल प्रभारी अशोक कुमार ब्लॉक संयोजक भियांव मेंहदी हसन ,शिक्षक के के गुप्ता जी, एसबी चौहान, सुहैल असगर, फारुख अफजल, रतन सिंह,शिक्षक प्रतिनिधि जलालपुर शैलेश श्रीवास्तव, जरिफुल हसनैन शिक्षक भियांव उनके विद्यालय स्टाफ से बृजेश कुमार पाण्डेय, शरद यादव, धीरज कुमार, अनुपम वर्मा, फातेमा सुगरा, कनीज फातेमा उनके परिवार से उनकी पत्नी शाहीन कौसर उनके पुत्र मोहम्मद औफ़ अंसारी एवं अन्य परिजन मौजूद रहे।