WhatsApp Icon

टैक्सी स्टैण्ड नीलामी को लेकर ईओ ने सुनाया बड़ा फैसला, ठेकेदारों में हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर पालिका टांडा व जलालपुर में अपरिहार्य कारणों से टैक्सी स्टैण्ड मार्च माह की 31 तारीख तक नहीं हो सकी हालांकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया गया लेकिन अधिकांश ठेकेदार अधिक बोली बोलने से कतराते नज़र आ रहे हैं।


जलालपुर नगर पालिका द्वारा गत 27 मार्च को टेक्सी स्टैंड ठेका नीलामी शुरू हुई तो सरकारी बोली 80 लाख पर बोली बोलने से किनारा कर लिया। उक्त बोली पुनः 03 अप्रैल को निर्धारित थी लेकिन फिर भी ठेकेदारों ने सरकारी बोली को अधिक बताते हुए बोली बोलने से किनारा कर लिया जिसके बाद नगर पालिका प्रभारी ईओ डॉ आशीष सिंह ने बताया कि उक्त दो बोलियों में पंजीयन कराने वाले ठेकेदारों को तीसरी बोली में नहीं बैठने दिया जाएगा। एक तरह से जलालपुर नगर पालिका में टैक्सी स्टैण्ड की ठेका नीलामी में पंजीयन कराने वाले ठेकेदारों को इस वर्ष टेक्सी स्टैंड नीलामी के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है हालांकि अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। दूसरी तरफ नगर पालिका टांडा में भी टैक्सी स्टैंड ठेका नीलामी नहीं हो सकी है। टांडा में दो बार तो किसी ठेकेदार द्वारा नामांकन ही नहीं कराया गया लेकिन 04 अप्रैल को होने वाली नीलामी के लिए 03 अप्रैल को 03 लोगों ने पंजीयन कराया है जिसकी नीलामी शुक्रवार 03 बजे होगी। टांडा ईओ डॉ आशीष सिंह ने बताया कि सरकार की मंशानुसार राजस्व बढाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

बहरहाल अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह के फैसले से ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है।

अन्य खबर

टांडा में जनपद के हज यात्रियों को वीडियों ग्राफी के सहारे दी गई ट्रेनिंग

भगवान शिव शंकर व श्रीराम के बाद श्रवण धाम में जल्द होगा हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण, डीएम ने किया निरीक्षण

अलीगंज पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद करते हुए आरोपी को भेजा जेल

error: Content is protected !!