अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक नगरी टांडा को स्मार्ट बनाने में जिओ फ़ाइबर की अहम भूमिका होगी। जिओ फाइबर का शुभारंभ क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात है और टाण्डा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा जिसके सभी को बड़ा लाभ भी मिलेगा।
उक्त बातें टाण्डा विधान सभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने जिओ फ़ाइबर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा।
सूचना न्यूज़ टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर सबसे पहले खबरों को पढ़ें- 🎁इसे टच करें।
उन्होंने नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि काफी दिनों से जिओ फाइबर के आने की प्रतीक्षा थी जिससे नगर क्षेत्र बड़े शहरों की तरह स्मार्ट बन सके।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर में काफी दिनों से जिओ फाइबर लांच होनी की चर्चाएं चल रही थी जिसका बीती रात्रि भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित कर शुभारम्भ कर दिया गया। टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश मिश्रा के हनुमानगढ़ी आवास के ऊपर जिओ फ़ाइबर का कार्यालय स्थापित किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि शुरुआती दौर के उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी जा रही है। श्री मिश्र ने बताया कि आमतौर पर मोबाइल की स्पीड जहां कीबी/एस अथवा अधिकतम 01 एमबीपीएस में होती है वहीं जिओ फाइबर अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड के साथ से शुरुआत करता है तथा एक ही कनेक्शन से अपने घरों की टीबी व दर्जनों मोबाइल को तेज स्पीड के साथ चला सकते हैं। उक्त अवसर पर जिओ फ़ाइबर इंटरनेट की पूरी टीम सहित नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।