अम्बेडकरनगर: उपचुनाव के दौरान 277 कटेहरी विधान सभा की सीट को सूबे की सरकार ने मान सम्मान से जोड़ लिया है जिसके लिए कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने जनपद में कैम्प कर रखा है। दूसरी तरफ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी सपा ने भी कटेहरी सीट पर पुनः कब्जा जमाने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई है।
भाजपा ने जहां पूर्व विधायक धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया कर जातिगत गणित के सहारे सीट हासिल करने की योजना बनाई है वहीं सपा ने पूर्व सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे अपने राष्ट्रीय महासचिव व सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया कर महिला कार्ड भी खेला है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान की तारीख 13 नवम्बर के स्थान पर 20 नवम्बर कर दी गई जिससे प्रत्यशियों व उनके समर्थकों के बीच नूराकुश्ती शुरू हो गई।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद व प्रत्याशी पति लालजी वर्मा का दावा है कि प्रशासन व पुलिस टीम पूरी तरह शासन के पक्ष में काम कर रही है। गत दिनों श्री लालाजी ने जहां दावा किया था कि विशेष कर मुस्लिम प्रतिनिधियों को डराया धमकाया जा रहा है, वहीं शनिवार को एक्स (ट्विटर) पर चुनाव आयोग की स्वीप ECISVEEP को टैग कर दो शिकायतें दर्ज कराई। एक शिकायत में उन्होंने पुलिस टीम द्वारा जाति जनगणना करने की शिकायत किया तो दूसरी शिकायत में उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में एडीओ पंचायत अकबरपुर भाजपा का प्रचार कर रहे स्वतंत्र देव सिंह के साथ चल रहे हैं। श्री लालजी वर्मा ने स्वतंत्र देव सिंह द्वारा प्रचार के दौरान अकबरपुर एडीओ पंचायत का फोटो भी वायरल किया।
बहरहाल सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर सोआ प्रत्याशी पति सांसद द्वारा चुनाव आयोग से की गई शिकायत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रही है और इस शिकायत पर क्या कार्यवाही होगी ये समय ही बताएगा।