अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने जनपद की लगभग डेढ़ दर्जन सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है जिससे लगभग एक दर्जन पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
भीटी में तैनात एसआई राम प्रकाश सिंह को सकरावल पुलिस चौकी टाण्डा का प्रभारी बनाया गया है जबकि हंसवर में तैनात एसआई सचिव कुमार मौर्य को मुबारकपुर चौकी टाण्डा का प्रभारी बनाया गया है। महरुआ में तैनात एसआई प्रकाश कुमार को छज्जापुर पुलिस चौकी टाण्डा की जिम्मेदारी दी गई है। अहिरौली के एसआई कमलेश यादव को बसखारी के किछौछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र सिंह को बसखारी के लहटोरवा चौकी प्रभारी बनाया गया है। सम्मनपुर थाना पर तैनात एसआई मो.ज़ैद को एनटीपीसी चौकी इब्राहिमपुर का प्रभारी बनाया गया है।
जलालपुर कोतवाली में तैनात एसआई गुलाम रसूल को महामाया मेडिकल चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। अकबरपुर के शहजादपुर चौकी प्रभारी एसआई अभिषेक त्रिपाठी को स्वाट टीम का प्रभारी मनोनीत किया गया है जबकि सोशल मीडिया प्रभारी एसआई प्रफुल्ल कुमार यादव को जलालपुर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है। जलालपुर एसएसआई राजीव सागर को जलालपुर कोतवाली, लहटोरवा चौकी प्रभारी एसआई विनय कुमार सिंह को बसखारी थाना, एनटीपीसी चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी को इब्राहिमपुर, किछौछा चौकी प्रभारी एसआई राम किशोर रावत को बसखारी थाना, मुबारकपुर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश कुमार मौर्य को टाण्डा, सकरावल चौकी प्रभारी एसआई अरविंद कुमार वर्मा को टाण्डा, छज्जापुर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश कुमार राय को टाण्डा कोतवाली से सम्बद्ध कर दिया गया है।