WhatsApp Icon

टैबलेट एवं स्मार्ट फोन से पढ़ाई के साथ साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें : यूपी मंत्री

Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया सोच को आगे बढ़ायें : रजनी तिवारी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असअद) हरदोई महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ. प्र शासन श्रीमती रजनी तिवारी ने मां सवरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में मंत्री ने डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय के चयनित 439 छात्र/छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि प्रदेशर सरकार उच्च शिक्षा में तकनीकी रूप से पढ़ाई में योगदान प्रदान करने छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया सोच को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा कि सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्व है और कोरोनाकाल में ई लर्निंग के माध्यम से बच्चों को शिक्षा में काफी लाभ मिला हैं।इस अवसर पर डिजी योजना की नोडल मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने मंत्री को बताया कि उच्च शिक्षा में टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण के लिए 62 हजार छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें से 21 हजार छात्र/छात्राओं को पूर्व में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है और शेष बच्चों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जायेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 नेत्रपाल सिंह ने मंत्री, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए मा0 मंत्री को महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में वितस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी सहित प्रधानाचार्य सीएसएन पीजी कालेज, राजकीय महाविद्यालय पिहानी आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नवागत एसपी ने डेढ़ सौ से अधिक सिपाहियों का किया तबादला

द्वारपूजा के दौरान छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही है मिट्टी की अवैध खुदाई, स्थानीय पुलिस व खनन विभाग बना मूक दर्शन

error: Content is protected !!