WhatsApp Icon

कोरोना कॉल से आमजनों के चहेते बने सिपाही की अचानक मृत्यु से शोक की लहर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुप्लाज़ शकील) भोगांव। थाना कोतवाली मे तैनात रहे आरक्षी शैलैन्द्र कुमार का अचानक निधन हो जाने पर नगर के लोगो ने शोक सवेदना व्यक्त की है।
थाना कोतवाली मे तैनात रहे आरक्षी शैलैन्द्र कुमार विगत दो साल से तैनात थे अभी कुछ समय पहले ही उनका स्थानान्तरण थाना एलाउ मे हो गया था। शैलैन्द्र कुमार ने अपनी तैनाती के दौरान कोरांना काल मे उन्होने अपनी जान एंव परिवार की परवाह न करते हुये कोरोना के विरूद्ध लडाई मे अपनी महती भूमिका निभाई थी जिस कारण नगर के लोग उन्हे हमेशा याद करते थे.
बुधवार को प्रातः शैलैन्द्र कुमार की अचानक मौत की खवर सुनने पर नगर के लोग हतप्रद रह गये। उनकी अचानक मौत की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी कुल्देव सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उदल सिंह, अरूण कुमार, मोहित सिंह राणा, तेजिन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, पवन त्यागी, आदेश भारद्वाज, दिनेश कुमार, उपेन्द्र यादव, आशीष गोस्वामी, सौरभ भारती, विजय कुमार, अनुज दीक्षित, प्रशान्त कुमार, युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी, सच्चिदानन्द तिवारी, मुहम्मद शकील उर्फ फूलमिंया,नीलेश मिश्रा, गोविन्द अवस्थी, कौशल मिश्रा, अरून कुमार, प्रदीप सैनी, विवेक अनिहोत्री गौतम कठेरिया, गौरव शाक्य, डा0 मनोज दीक्षित, गुलजार शकील, अहमद अली आदि ने शोक व्यक्त किया है।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!