एसडीएम के आदेश के बाद आखिरकार पकड़ा गया कुत्ता – कुत्ते के भय से बुजुर्ग दंपति गांव छोड़ कर चले गए दिल्ली
अम्बेडकरनगर: एक आदमखोर कुत्ते के भय से एक बुजुर्ग दम्पत्ति का जीना जब मुश्किल हो गया तो मजबूरन गमव छोड़ कर बुजुर्ग दम्पत्ति दिल्ली चले गए। एसडीएम सदर को जब जानकारी मिली तो सख्त आदेश देकर आदमखोर कुत्ता को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
मामला अमौली ग्राम सभा का है, जहां पर इस आदमखोर कुत्ते ने अपनी दहशत से आतंक मचाया हुआ था, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर के सभी प्रकार के कर्मचारी तक किया गया था। विगत 06 माह में इस आदमखोर कुत्ते ने बुजुर्ग दम्पत्ति को 09 बार अपना शिकार बनाया था। उप जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद अंततः यह जानलेवा कुत्ता पकड़ा गया। उक्त आदमखोर कुत्ता से पूरा गांव हैरान व परेशान था तथा भय के छाए में जीने पर मजबूर था। अकबरपुर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला के सख्त आदेश के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने आदमखोर कुत्ता को जाल में फंसा कर पकड़ लिया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और एसडीएम सदर का धन्यवाद ज्ञापित किया।