WhatsApp Icon

दलित महिला से दुराचार करने वाले को अदालत ने दी 10 साल सश्रम कारावास की सज़ा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शौच करने के लिए खेत में गई महिला से ज़बरन दुराचार करने वाले को विशेष नयायालय ने 10 वर्ष सश्रम कारावास व 15 हज़ार रुपये अर्थदंड की सज़ा सुनाया है।


पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मंगलवार को न्यायालय विशेष न्यायालय एससी/एसटी द्वारा नामजद अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सज़ा सुनाई है।
बताते चलेंकि 29 सितंबर 2018 को दोपहर लगभग 01:30 बजे 20 वर्षीय महिला अरहर के खेत मे शौच के लिए गई हुई थी जहां आरोपी अलगू उर्फ जमाल अख्तर पुत्र नूरहसन निवासी डोडो थाना बसखारी अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला को खेत मे पटक कर उसके साथ ज़बरदस्ती दुराचार का प्रयास किया। महिला द्वारा आरोपी की उंगली में दांत काट लिया गया जिससे तिलमिला कर आरोपी द्वारा लोहे की वस्तु से महिला पर प्रहार कर घायल कर दिया गया। शोर मचाने पर आरोपी पुनः दुराचार करने की धमकी देते अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से फरार हो गया था। उक्त मामले में बसखारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 144/18 पर धारा 323, 504, 506, 376, 511 आईपीसी व 3(2)V A SC/ST एक्ट के तहत अलगू उर्फ जमाल अख्तर पुत्र नूरहसन निवासी डोडो थाना बसखारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मुकदमा की पैरवी के कारण विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट ने अलगू उर्फ जमाल अख्तर पुत्र नूरहसन निवासी डोडो थाना बसखारी को दोषी मानते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व 15 हज़ार रुपए का अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

अन्य खबर

बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी

शक्रवार को 21 स्थानों पर निकलेगा होली जुलूस, 1904 स्थानों पर होगा होलिका दहन

युवाओं को स्वरोजगार स्थापना का सरकार दे रही है सुनहरा अवसर, बिना ब्याज के मिल रही है मोटी रकम

error: Content is protected !!