WhatsApp Icon

प्राथमिक शिक्षक संघ ने आबकारी मंत्री को दिया ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला उपाध्यक्ष योगेश यादव व जिला संगठन मंत्री गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है।जिला उपाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग अब जन आंदोलन बन गई है और सरकार को अब इसे मानना ही होगा उन्होंने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है । जिला संगठन मंत्री गौरव पाण्डेय ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक ओर राज्य कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ मिल रहा है वहीं दूसरी ओर परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ दिया जाने में सरकार टालमटोली कर रही है। जबकि कैशलेस चिकित्सा लागू करने में सरकार के ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पढ़ना है किंतु सरकार की हठधर्मिता शिक्षकों तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। ब्लॉक बेवर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि कई वर्षों से शिक्षकों की जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया ठप पड़ी है अतःतत्काल जिले के भीतर स्थानांतरण प्रक्रिया को चालू किया जाए । बेवर ब्लॉक मंत्री इमरान जाबेद ने कहा कि अनुदेशकों तथा शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक का दर्जा दिए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद यादव जिला संगठन मंत्री अशोक पाल ब्लॉक मंत्री जागीर पुष्पेंद्र
सिंह अमित गुप्ता अख्तर आदिल दिनेश यादव इमरान जावेद खान दिवसी प्रताप सिंह गौरव पांडेय योगेश यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!