WhatsApp Icon

साईनाथ की निकली पालकी, जमकर झूमे भक्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। साई नाथ की तीसरी भव्य शोभायात्रा साई पालकी नगर मे धूमधाम के साथ निकाली गई जिसमे साई भक्तो ने जमकर नृत्य किया और जयकारे लगाये। गुरूवार को नगर मे आचार्य प0 देवेन्द्र दीक्षित ने हवन पूजन कर साई पालकी को शुरू कराया। श्री भोलेनाथ धाम निकट प्राइमरी स्कूल साईं मंदिर से साईं नाथ की तीसरी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई एवं पूरा नगर भ्रमण किया गया। झांकी के साथ साईं बाबा का दर्शन कस्बे के लोगों ने किया। साईं नाम का जाप करते हुए भक्तों ने साईं भक्ति का परिचय दिया, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईं नाथ साईं नाथ, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे जैसे गानों से माहौल साईंमय हो गया। श्री साईं मंदिर की ओर से साईं पालकी यात्रा का आयोजन आज काफी भव्य रूप में निकाला गया। बाजे गाजे के साथ साईं के भजन कीर्तन करते हुए बच्चे बड़े सभी साईं पालकी के साथ नगर
भ्रमण करते काफी उत्साहित नजर आए। सबसे पहले साईं बाबा की पूजा अर्चना उसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा साई मंदिर , गुंजन मैरिज हॉल, कबीरगंज , मदन इंटर कॉलेज , दाऊ जी मंदिर, सब्जी मंडी चैराहा जैन मंदिर , पीपल मंडी होते हुए अपने मंदिर परिसर लाया गया। इस दौरान भक्त साईं बाबा की भक्ति में लीन होकर साईं का नाम लेते दिखे। साथ ही साईं बाबा का स्वागत फूलों की वर्षा करते हुए दिखे, आरती की थाल सजी हुई थी लोग काफी श्रद्धा पूर्वक इस पालकी यात्रा में भक्तिमय होकर शराबोर दिख रहे थे। इस मौके पर रवनीश दुवे, हिंमाशु यादव, रवि शर्मा,शिवम कश्यप, रवि यादव, अजय यादव, आशीष दुंवे, मनोज यादव आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!