अम्बेडकरनगर: आध्यत्मिक इलाज के विश्व विख्यात केंद्र दरगाह किछौछा के प्रसिद्ध शख्सियत मौलाना सैय्यद शाह कुमैल अशरफ का मुम्बई में इंतेक़ाल हो गया है जिनकी मिट्टी शुक्रवार को दरगाह किछौछा में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि उनके सगे मामू व प्रसिद्ध मखदूम सानी (शीशे वाली मज़ार) के सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद शाह कुमैल अशरफ अशरफी उल जिलानी का गुरुवार को मुम्बई में इंतेक़ाल हो गया है जिनका पार्थिक शरीर शुक्रवार को हवाई जहाज के माध्यम से लखनऊ और वहां से एम्बुलेंस के सहारे दरगाह किछौछा लाया जाएगा। श्री मेराजुद्दीन ने बताया कि उनकी नमाज़ ए जनाजा दरगाह किछौछा में बाद नमाज़ मग़रिब (शाम को 5:30 बजे) होगी। आपको बताते चलेंकि विश्व प्रसिद्ध मौलाना सैय्यद शाह कुमैल अशरफ के मुम्बई, गुजरात, बंगलौर आदि स्थानों पर काफी संख्या में मुरीद (मानने वाले) हैं। स्वर्गीय मौलाना सैय्यद कुमैल अशरफ अपने पीछे दो पुत्र सैय्यद मोहम्मद अशरफ व सैय्यद अहमद अशरफ हैं। इंतेक़ाल की सूचना से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।
किछौछा की प्रसिद्ध शख्सियत व शीशे वाली मज़ार के सज्जादानशीन का इंतेक़ाल – मिट्टी शुक्रवार को


