अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधानसभा के हसनपुर सुन्थर गाँव में विगत कई दशकों से आयोजित होने वाले रामलीला मंचन को पिछले 10 वर्षों से लगातार टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू द्वारा उद्घाटन किया जाता रहा है। गाँव में जारी रामलीला के तृतीय दिवस को श्याम बाबू गुप्ता के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता कहा हम सबको भगवान राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम आदर्शो पर चलने में परेशानी तो आयेगी पर परिणाम बड़ा सुखद मिलेगा क्योंकि जिस प्रकार राम जी एक राजा के लड़के मात्र होते हुए भी समाज में मर्यादा को स्थापित कर खुद को भगवान बना लिया यह काम हम आप भी त्याग और समाज के प्रति समर्पण के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने कहा कि राम जी ने अपने प्रत्येक पात्र को बड़ी ही उदार भाव के साथ निभाया वो चाहे सीता माता के प्रति पति का भाव हो, भारत के प्रति भातृत्व का भाव या प्रजा के पार्टी राजा का भाव हो या माता पिता के प्रति पुत्र का भाव हो, हम आज भी सुनते चले आ रहे है कि हम रामराज्य की स्थापना करेंगे तो क्या ये केवल कहने भर से हो जाएगा क्या नहीं ये तो करने से होगा और इसके लिए हमें कथनी करनी को एक करना पड़ेगा
उद्घाटन सत्र में राम बुझावन गुप्ता, मोहन पटेल, पिंटू जायसवाल, पिंटू शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव,विजय पाल, दुर्गेश पाठक, मनोज साहू सहित सैकड़ों दर्शक गण उपस्थित रह।
भगवान राम के जीवन से सीख लेकर कार्य करने से स्थापित होगा रामराज – श्याम बाबू


