लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में कार्यरत व मिसिट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जनपदीय अध्यक्ष 52 वर्षीय रामू चौधरी का बीती देर रात्रि उनके आवास अयोध्या में हृदय गति रूकने के कारण निधन होने का समाचार प्राप्त हुआ है। कोर्ट बाबू के नाम से प्रसिद्ध रामू चौधरी काफी सरल व शालीन स्वभाव के व्यक्तित्व वाले थे तथा प्रांतीय खंड सम्बन्धित न्यायलय से सम्बंधित अधिकांश कार्य का भार भी उन पर ही था। अचानक मिले मृत्यु के समाचार से लोक निर्माण विभाग का प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी चकित रह गया। लोक निर्माण कार्यालय खुलते ही सर्वप्रथम कंडोलेंस कर श्रधांजलि अर्पित किया गया। जानकारी के अनुसार लगभग 2 बजे अयोध्या पर अंतिम संस्कार किया जाना है। उक्त जानकारी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जनपदीय महामंत्री मो.रेहान खान ने दिया है।