अम्बेडकरनगर: लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले और उसे न केवल समारिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाये । चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है।
उक्त बातें कहते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष क़मर रज़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर उप जिलाधिकारी को सौंपा। घनघोर बरसात के बावजूद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर अपने सह्योगियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे श्री रज़ा ने कहा कि धोखा देना चीन की पुरानी आदत है, चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है, नेता जी का मानना था कि देश को वास्विक खतरा चीन से है, लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रही है। एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है और दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें बेच कर न सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर वह इस मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है। चीन के लिये भारत सबसे बड़ा बजार है और भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इसलिये हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों को बहिष्कार करना होगा । उक्त अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर एम पी यादव, प्रमुख महासचिव रमाशंकर यादव, जिला सचिव राहुल शुक्ला, यूथ ब्रिगेड के प्रदेज़ह सचिव फारूक खान आदि मौजूद रहे।