अम्बेडकरनगर: संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक संगीता सिंह की दबंगई से सोशल मीडिया के पत्रकारों की पिटाई करवाने की वीडियों वायरल होने के बाद जिला प्रेस क्लब ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से भेंट कर शिकायत दर्ज कराई है तथा घटना की निष्पक्ष: जांच करा कर न्याय की अपील किया है।
प्रेस क्लब जिला अम्बेडकर नगर के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी व महसचिव कार्तिके द्विवेदी ने वरिष्ठ पत्रकार नृपेंद्र श्रीवास्तव व संजय यादव के साथ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन से सोमवार को भेंट कर अवगत कराया कि गत दिनों जिला चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक संगीता सिंह अपने निजी नर्सिंग होम में थीं जिसकी सूचना पर वास्तविकता जानने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े चार पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचे जहां महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी और पूंछ तांछ के दौरान अस्पताल कर्मियों ने श्रीमती संगीता को सूचना दे दिया कि पत्रकार आए हुए हैं तो उन्होंने उन्हें रोकने को कहा और चंद कुछ समय में आ गई हालांकि उस दौरान स्वयं को बन्दी समझ रहे पत्रकारों ने सीएमओ से वार्ता कर जाने की इजाजत भी मांगी लेकिन सीएमओ द्वारा कहा गया कि महिला डॉक्टर आ रही हैं उन्हें मिल लें।
महिला चिकित्सक पर खुला आरोप है कि उनका स्वयं का निजी नर्सिंग होम है और वो अधिकांश अपनी रात्रि ड्यूटी लगवाकर अपने नर्सिंग होम में रहती है तथा जीएल अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी समझ बुझा कर निजी नर्सिंग होम में भेज देती हैं।
बहरहाल दबंग महिला चिकित्सक संगीता सिंह की जिला प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से शिकायत किया है जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान महिला चिकित्सक को बचाने के लिए कई सफेद पॉश भी मैदान में नज़र आने लगे हैं और अधिकारियों सहित पत्रकारों को भी मैनेज करने में जुट गए हैं।