अम्बेडकरनगर: कानून व्यवस्था को अत्यधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ के दिशा निर्देश व एडिशनल एसपी विशाल पांडेय के नेतृत्व में टाण्डा सीओ शुभम कुमार सिंह ने टाण्डा सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को पूंछतांछ रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है।
उक्त रजिस्टर में रात्रि 11 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वालों का नाम पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। सीओ श्री शुभम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल का रात्रि गस्त बढ़ाया जा रहा है और इस दौरान रात्रि 11 बजे के बाद मिलने वाले सभी लोगों का नाम पता व मोबाइल नंबर पूंछ तांछ राजिस्ट में दर्ज किया जाएगा।बहरहाल देर रात्रि में अनावश्यक घूमने फिरने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि पुलिस की नई व्यवस्था के तहत पुलिस आपको रोकर पूंछ तांछ करेगी और आपका नाम पता व मोबाइल नंबर भी नोट करेगी।