अम्बेडकरनगर: मालीपुर थानाक्षेत्र के घुरहूपुर में हत्यारोपी के छिपे होने की सूचना पर जैतपुर व मालीपुर की संयुक्त पुलिस टीम बीती देर रात्रि में पहुंची लेकिन पुलिस का आरोप है कि पुलिस टीम पर हमला किया गया जबकि हत्यारोपी के रिश्तेदारों के आरोप है कि देर रात्रि में पहुंची पुलिस टीम छापेमारी के नाम पर बहु बेटियों के साथ नंगा नाच खेल रही थी जिसका महिलाओं में विरोध किया और छीना झपटी में एसओ का बैज भी महिलाओं के हाथ मे आ गया है जिसे सबूत के तौर पर लेकर महिलाएं पुलिस कप्तान से शिकायत करने पहुंची जबकि मालीपुर पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा सहित कई धाराओं में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गत दिनों जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपी योगेंद्र चौहान पुत्र शत्रुघन चौहान व इंद्र बहादुर चौहान पुत्र शत्रुघन चौहान निवासी गण ऊष्मा जौलाहा थाना जैतपुर की तलाश में जैतपुर थानाध्यक्ष मुखबिर की सूचना पर आरोपी के बहनोई चन्दनधारी चौहान के घर घुरहूपुर थाना मालीपुर में स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से छापेमारी किया था। पुलिस का आरोप है कि अभियुक्तगणों के रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया जूस मामले में मालीपुर पुलिस ने अपराध संख्या 245/20 पर 147, 186, 332, 352, 504, 506 आईपीसी व 7 क्रमनल लॉ एक्ट के तहत चन्दनधारी, शकुंतला, कृष्ण कुमार, श्रवण कुमार, अंगद कुमार, आशा, लीलावती, शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ हत्यारोपी योगेंद्र चौहान व इंद्र बहादुर चौहान के रिश्तेदारों के आरोप है कि छापेमारी के नाम पर पुलिस घर में घुस कर बहु बेटियों के साथ अश्लील हरकतें कर रही थी और इस खुले नंगे नाच का विरोध करने पर पुलिस तांडव मचाने लगी और इस बीच जैतपुर थानाध्यक्ष से बचाव करते हुए महिलाओं के हाथ में एसओ के बैज भी आ गया। हत्यारोपियों के परिजनों ने पुलिस कप्तान से न्याय गोहार लगाते हुए बिना वारंट के घर मे घुस कर महिलाओं से अभद्रता करने वाले पुलिस वालों पर कार्यवाही की मांग किया है। पुलिस कप्तान ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी हुआ उसके खिलाफ सख्त कार्यवही की जाएगी।


