अम्बेडकरनगर: एक तरफ जहां सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा ही पुलिस कप्तान पर सभी थानाध्यक्षों से वसूली कराने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई पुलिस वाले अपने सामाजिक कार्यों से इंसानियत की मिसाल पैदा करते नज़र आते हैं। बीती रात्रि एक ऐसा मामला देखने में आया कि जिसे जानकर हर कोई पुलिस इंस्पेक्टर मनीष की भूरी भूरी सराहना कर रहा है। सोमवार की रात्रि पैदल गस्त के दौरान एक बुजुर्ग युवक को निराश जाते हुए देख कर जलालपुर कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने उसे रोककर हाल चाल पूंछा तो बुजुर्ग युवक ने बताया कि वो सब्जी बेचता है लेकिन आज मात्र 10 रुपये की ही सब्जी बिकी है जिससे वो निराश है कि घर कैसे चलेगा। प्रभारी निरक्षक मनीष कुमार सिंह ने बुजुर्ग के हालात को समझते हुए अपने सामाजिक दायित्यों को पूरा कर बुजुर्ग की आथिक मदद किया जिससे बुजुर्ग सब्जी विक्रेता भावुक हो उठा। इस दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार साथी ने घटना की फ़ोटो लेते हुए व्हाट्सअप पर पूरा मामला शेयर किया जिसके बाद इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना होने लगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को सलाम किया है।
इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को सलाम – सराहना


