अम्बेडकरनगर: नगर क्षेत्र की घनी आबादी के बीच सुरक्षा मानकों को धत्ता बताते हुए पटाखों का जखीरा जमा करने की सूचना पर टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, पुलिस उपाधीक्षक टाण्डा संतोष कुमार, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने अलीगंज क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए पटाखों का जखीरा बरामद कर सीज़ कर दिया है। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के निर्देश पर दीपावली आने से पूर्व घनी आबादी में पटाखों को जमा करने वालों पर मजिस्ट्रेट के सहयोग से पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। अलीगंज थानाध्यक्ष दयाशंकर मित्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाला मोहल्लाह छोटी बाजार में सिटी सेंटर से ताज तिराजा वाले मार्ग पर चूड़ी गली में शमसुद्दीन के मकान से छापेमारी कर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है जिसमें बरामद पटाखों को सीज़ कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
एसडीएम सीओ ने छापेमारी कर नगर क्षेत्र से पकड़ा अवैध पटाखों का ज़खीरा


