WhatsApp Icon

नए शिक्षा सत्र में सोमवार को पहली बार चली क्लास – खुशी की लहर

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोमवार को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को खोल दिया गया है। छः माह बाद खुले विद्यालय में पहुंचे छात्र छात्राएं काफी खुश नज़र आई।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए पूरे देश में 24 मार्च से लॉक डाउन लगाया गया था और फिर कई चरणों के बाद देश को अनलॉक की तरफ लाया गया। धीरे धीरे करते हुए देश मे कई प्रमुख व्यवस्थाओं को बहाल किया गया। अतिमहत्वपूर्ण शिक्षण कार्य को किसी भी कैम्पस जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया था। प्रदेश सरकार ने 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों को विद्यालय जाने की अनुमति सशर्त दे दिया लेकिन विद्यालय प्रबन्धकों को सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी कमरे में उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत छात्र ही पढ़ाई करेंगे। विद्यालयों को निर्देशित भी किया गया कि एक दिन 50 प्रतिशत छात्रों को विद्यालय बुलाया जाए और दूसरे दिन बचे हुए 50 प्रतिशत छात्रों की पढ़ाई कराई जाए। विद्यालयों के कमरों व अन्य स्थानों को सैनिटाइजर तथा सभी लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता तथा टैम्परेचर चेक करना अनिवार्य किया गया। सोमवार को हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट तक के विद्यालयों को छात्रों की पढ़ाई के लिए खोला गया।लालता प्रसाद कन्या इण्टर कालेज मुबारकपुर की प्रधानाचार्या नीलम पाण्डेय ने बताया कि नए सत्र के दौरान पहली कक्षा का संचालन हुआ और इस दौरान सभी ने मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंडिंग का पूरी तरह पालन किया गया। सभी छात्रों व शिक्षकों का टैम्परेचर भी मापा गया तथा पूरे विद्यालयों कैम्पस को सैनिटाइजर कराया गया। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन चली कक्षा के बाद छात्र छात्राओं का चेहरा खुशी से खिला गया और अभिभावकों ने भी खुशी प्रकट किया है।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.