WhatsApp Icon

एनटीपीसी टाण्डा काफी भव्य अंदाज़ में मनाता है आज़ादी पर्व, सीआईएसएफ की परेड देख उमड़ पड़ता है देशप्रेम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी लिमिटेड की टांडा थर्मल पावर स्टेशन में 79वां स्वतंत्रता दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा, श्रीमती संघमित्रा परिदा भी उपस्थित रहीं।

ध्वजारोहण के बाद डालीम्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री परिदा ने आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। एनटीपीसी टाण्डा में आयोजित आज़ादी पर्व कार्यक्रमों को देख कर राष्ट्र के प्रति प्रेम व सम्मान मज़बूत हो जाता है।
एनटीपीसी में आयोजित परेड में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टुकड़ियों, विद्यालयों के बच्चों एवं स्थानीय सुरक्षा बल ने भाग लिया। उक्त परेड की व्यवस्था देखने लायक रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री परिदा ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। श्री परिदा ने कहा कि आज हम भारतीय स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मना रहे हैं। आजादी के इन 78 वर्षो में भारत ने पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। आज हमें गर्व है उन शहीदों की कुर्बानी एवं राष्ट्र निर्माताओं के योगदान पर जिनके प्रयास से हम अपने विकास की यात्रा पर निरंतर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने अपने त्याग और बलिदान से हमें यह अवसर प्रदान किया है। अपने सम्बोधन में उन्होंने देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान का जिक्र करते हुये कहा कि वर्तमान में एनटीपीसी 17,794 कर्मचारियों के साथ 82,977 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री परिदा ने आसमान में गुब्बारों को छोड़कर स्वतंत्रता का उत्सव मनाया। इसके पश्चात आवासीय परिसर स्थित डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कालेज, बेसिक प्राईमरी स्कूल, ब्लूमिंग बड्स, बाल भवन एवं ज्ञान ज्योति वेलफ़ेअर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन शाखा ने भी विभिन्न परिस्थितियों में बचाव पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए दमकल से एक सुंदर तिरंगा स्प्रे प्रदर्शन दिखाया। इस अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत परियोजना प्रभावित ग्रामों के दिव्यांग ग्रामीणों को एनएफएन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से 07 ट्राईसाईकिल प्रदान किये गए। इसके बाद श्री परिदा ने परियोजना के कर्मचारियों तथा संविदाकर्मियों को बी.यू.एच. मेरिटोरियस एवं सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। श्री परिदा ने आवासीय परिसर में स्थित विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया| इस अवसर पर अन्य एजेंसियों, सर्वोत्तम प्लाटून कमाण्डरों, स्थानीय सुरक्षा बल के सुरक्षा कर्मियों एवं आई.सी.एच. को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।
समारोह में एनटीपीसी टांडा के समस्त कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट, समस्त महाप्रबंधकगण, समस्त विभागाध्यक्षगण, टाउनशिप परिसर स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों एवं आसपास के ग्रामीणजनों ने शिरकत किया।
बहरहाल एनटीपीसी टाण्डा आज़ादी का पर्व काफी भव्य अंदाज़ में मानता है और सीआईएसएफ व छात्रों की तालमेल वाली परेड देख कर देशप्रेम के ज़ज़्बे को काफी बल मिलता है।

अन्य खबर

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सम्पन्न

error: Content is protected !!