अम्बेडकरनगर: मंडल में ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा में आज हुई बोर्ड बैठक फिर बेनतीजा पर समाप्त हुई। गत 02 नवम्बर को हुई बोर्ड बैठक को 05 नवम्बर तक के लिए बढा दिया गया था। टाण्डा नगर पालिका प्रभारी अध्यक्ष उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रातः काल नगर पालिका परिसर के मदनी हाल में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने किया। मुख्य रूप से जारी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्ताव पास कराने के लिए आहुति हुई बोर्ड बैठक आठवी बार भी बेनतीजा साबित हुई। चर्चा है कि नगर क्षेत्र के सभासदों का एक गुट अपनी हटधर्मिता व ईओ टाण्डा से व्यक्तिगत टकराव के कारण नगर क्षेत्र के विकास में रोड़ा बना हुआ है जिसके कारण बजट प्रस्ताव की बैठक में शामिल ही नहीं होते हैं और अगर शामिल होते भी हैं तो होहल्ला मचा कर सिर्फ ईओ के तबादले की मांग ही करते हैं। आपको बताते चलेंकि ईओ मनोज कुमार के पक्ष में सभासदों का एक गुट खड़ा है जबकि एक बड़ा गुट लगातार बोर्ड बैठक से किनारा करता नजर आ रहा है।
बहरहाल नगर पालिका ईओ व सभासदों के बीच चल रही नूराकुश्ती के बीच टाण्डा नगर क्षेत्र का विकास ठप सा हो गया है जिसकी चर्चा नगर क्षेत्र में खूब हो रही है। आक्रोशित सभासदों द्वारा एक तरफ अधिशाषी अधिकारी पर मनबढ़ व गलत ढंग से बोर्ड चलाने का आरोप लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ अधिकारियों ने सभासदों पर नगर के विकास में रोड़ा पैदा करने की बात करते नज़र आ रहे हैं लेकिन कुछ भी हो जारी वित्तीय वर्ष का बजट पास ना होने से नगर क्षेत्र का विकास अवश्य प्रभावित हुआ है।
नगर क्षेत्र के विकास में रोड़ा बने स्थानीय सभासद – नहीं पास हुआ बजट


