अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बहुप्रतीक्षित बजट प्रस्ताव को पास नहीं किया जा सका हालांकि साधारण प्रस्ताव पर चर्चा के बाद बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी अध्यक्ष उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में मात्र साधारण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकी। आपको बताते चलेंकि जारी वित्तीय वर्ष में अभी तक बजट प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में पास नहीं किया जा सका है। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व सभासदों के एक बड़े गुट के बीच चल रही नूराकुश्ती के कारण नगर का विकास ठप सा हो गया है। बजट प्रस्ताव पास ना होने की दशा में नगरीय क्षेत्र की हालत दयनीय होती जा रही है।
पुनः बताता चलुंकि पहली दो बैठक को सभसादों ने बहिष्कार कर दिया था। तीसरी बैठक में प्रभारी अध्यक्ष (उपजिलाधिकारी टाण्डा) की प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण हटाई गई थी जबकि चौथी बैठक के दौरान एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। पांचवी बार बोर्ड बैठक 26 अगसर को बुलाई गई थी जिसमें सब कुछ सही था लेकिन सभसादों के द्वारा पूंछे सवालों का समुचित उत्तर ना मिलने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था। सभसादों का आरोप है कि 28 अगस्त की बोर्ड बैठक के एजेंडे को लेकर कई सवाल उठे थे और बैठक को निरस्त करने पर सहमती बनी थी परंतु अधिशाषी अधिकारी द्वारा 26 अगस्त को हुई बैठक को निरस्त के स्थान पर स्थगित किया गया और 17 अक्टूबर को उसी एजेंडे पर पुनः 19 अक्टूबर को बैठक होनी थी लेकिन सभासदों की अपील पर बैठक स्थगित कर दी गई थी। सोमवार को पुनः हुई बोर्ड बैठक में साधारण प्रस्तावों पर चर्चा हुआ लेकिन बजट प्रस्ताव पास नहीं हो सका जिसके लिए आगामी 05 नवम्बर को पुनः बोर्ड बैठक आहुति की गई है।
सातवीं बार में भी नहीं पास हो सका नगर पालिका का बजट – बोर्ड बैठक सम्पन्न


