WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा में लगा गंदगी का अम्बार – सड़कों पर बहने लगा नालियों का पानी

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कर्मियों की हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है जिसके कारण दरगाह परिसर में चारों तरफ गंदगी का अम्बार दिखाई दे रहा है।
आपको बताते चलेंकि स्थानीय भाजपा नेत्री रफत एजाज व उनके समर्थकों तथा नगर पंचायत कार्यालय कर्मियों के बीच गत बुधवार को हुए हंगामे के बाद से नगर पालिका कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है जिसे कार्यालय ही नहीं बल्कि नगर पंचायत परिक्षेत्र की बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कार्यालय परिसर के अंदर ही धरना किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन व हड़ताल के तीसरे दिन नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा परिक्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है। सड़कों के किनारे कूड़ों का ढेर लगा हुआ है कई नालियों से गंदा पानी बहते हुए सड़कों पर आ गया है। आम नागरिकों के साथ दरगाह पर आने वाले श्रद्धालुओं में भी आक्रोश नज़र आ रहा है।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.