न्यू ताज कप क्रिकेट फाइनल में उमड़ी भीड़ – बसखारी ने मारी बाज़ी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: फखरे आलम खान) विश्व विख्यात दरगाह किछौछा के भिदूण में आयोजित पांच दिवसीय न्यू ताज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ी रही। शानदार मैच में बसखारी ने तिगोड़िया गन्नीपुर को पराजय कर फाइनल कप पर कब्ज़ा कर लिया।


न्यू ताज कप का 15 क्रिकेट टूर्नामेंट गत 26 फरवरी से भिदूण में आयोजित हो रहा था जिसका दोनों सेमीफाइनल व फाइनल शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच तिगोड़िया गन्नीपुर व डोंडों के बीच हुआ जिसमें डोंडों ने 8 ओवर में 77 रन बनाया जबकि गन्नीपुर ने 7 विकट से मैच जीत कर फाइनल पहुंच गई जिसमें गन्नीपुर कप्तान सैफ को सर्वाधिक 30 रन बनाने एवं चार छक्का मारने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच झँझवा व बसखारी के बीच हुआ जिसमें बसखारी विजय हुई और सलमान मिर्जा को 05 विकट लेने व 52रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया।

न्यू ताज कप का फाइनल मैच तिगोड़िया गन्नीपुर व बसखारी के बीच खेला गया जिसमें टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने टॉस उछाल कर मैच कर शुभारम्भ किया। गन्नीपुर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया तो बसखारी ने 8 ओवर में 107 रन का लक्ष्य दे डाला जिसे गन्नीपुर पूरा नहीं कर सकी और 30 रन से मैच पराजित हो गई। फाइनल मैच पर कब्ज़ा करने वाली बसखारी टीम को न्यू ताज कप व 51 हज़ार रुपया व रनर टीम गन्नीपुर को न्यू ताज रनर कप व 31 हज़ार रुपए पुरस्कार दिया गया। बसखारी के नोमान को मैन ऑफ द सीरीज़ दिया गया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सैय्यद फैज़ान अशरफ चांद मियां, इंतेजामिया कमेटी मखदूम अशरफ किछौछा के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, बसखारी थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव आदि लगातार मैच में मौजूद रहे।
न्यू ताज कप सेसन 15 क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ गुड्डू मियां, उपाध्यक्ष नफीस अहमद, कोषाध्यक्ष नदीम खान, मैनेजर फैज़ान खान आदि सहित शेखू अशरफ, शरद यादव, मो.जावेद राईन, अशरफ अंसारी, मेराज़ अहमद, यासिर मालिक, मो.मक्की, अफ़ज़ल, जमशेद आदि व्यवस्था में लगे हुए नज़र आये।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!