WhatsApp Icon

53 गाँव मिला कर सृजित हुए थाना कटका में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मीयों की हुई तैनाती

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने नवसृजित थाना कटका के प्रथम थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी की तैनाती के बाद अब 27 पुलिस कर्मीयों की नई तैनाती भी कर दिया है जिसमें 03 मुख्य आरक्षी, 04 महिला आरक्षी शामिल हैं। इब्राहिम पुर थाना के निशेन्दू तिवारी को नवसृजित थाना कटका का प्रथम हेड मोहर्रिर तैनात किया गया है।
आपको बताते चलेंकि थाना जैतपुर, जलालपुर, आलापुर के गाँव को मिला कर कटका नाम से नया थाना सृजित किया गया है जिसमें कुल 53 गाँव शामिल हैं और सबसे अधिक थाना जैतपुर के गाँव को नए थाना में शामिल किया गया है। नव सृजित थाना में जैतपुर थाना के मुंडेहरा, रत्ना एकडल्ला, चकिया, बहादुरपुर, हरसिंहपुर, अजमलपुर, कोरझा, नूरपुर कला, कुठमा, अहिरौली, गौरी बड़ाह कला, गौरी बडाह खुर्द, पिंडोरिया, कादीपुर, करीमनगर, दुलहूपुर खुर्द, खालिसपुर गोदाम, नत्थूपुर खुर्द ,नेवादा खुर्द, महंगीपुर, रामपुर डडवा राजापुर कुठमाा हैसवापुर, प्रतापपुर, सुरजूपुर, नहर पुर, पर्वतपुर, खानपुर हुसैनाबाद, मझगवां बदरुद्दीनपुर, फतेहपुर मानिकपुर लवैया, प्रतापपुर, दुधई, हाफिजपुर, नेवतारा, बीबीपुर, फुलवारी, दुलहूपुर कला गाँव शामिल है और जलालपुर थाना का सैदपुर भियांव, चितई पट्टी, निमटिनी, मथुरापुर, हैदराबाद गांव शामिल किया गया ह जबकी आलापुर थाना का गोविंद साहब, अमोला बुजुर्ग, भगवानपुर, मंझरिया अमडी, तिघरा, दाउदपुर व न्योरी गाँव को नवसृजित थाना में शामिल किया गया है।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.