अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के नवसृजित थाना की कमान उप निरीक्षक विजय प्रताप तिवारी को सौंप दिया है तथा इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को बेवना की कमान दे दिया जबकी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह को पुलिस लाइन थाना इब्राहिमपुर की कमान दे दी गई है।
आपको बताते चलेंकि जनपद में महिला थाना को लेकर कुल 18 थाना संचालित था लेकिन कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से जलालपुर सर्किल के कटका में नया थाना सृजित किया गया है। जैतपुर थाना के कुछ गाँव को काटकर नया थाना बनाया गया है। नवसृजित थाना कटका के प्रथम थानाध्यक्ष के रूप में विजय प्रताप तिवारी ने कमान संभाल लिया है। सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप तिवारी यातायात प्रभारी थे और अब उनके स्थान पर प्रदीप सिंह को यातायात प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस कप्तान अवनीश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि नवसृजित थाना से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा आमजनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। पुलिस कप्तान श्री आलोक ने लगभग आधा दर्जन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में भी फेरबदल किया है।
नवसृजित थाना के प्रथम इंचार्ज बने विजय तिवारी – इब्राहिमपुर एसओ का भी तबादला


