अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली बुनकर नगरी टाण्डा की छात्रा तूबा निशात अंसारी व नौरीन फात्मा को हेल्प प्वाइंट एनजीओ के सदस्यों ने सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
टाण्डा के प्रसिद्ध दारुल उलूम मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर की पुत्री तूबा निशात अंसारी ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास किया और इसी तरह पुन्थर निवासी मोहम्मद खालिद की पुत्री नौरीन फात्मा ने भी पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली दोनों छात्राओं को हेल्प प्वाइंट एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य इसरार अहमद कुरैशी व मोहम्मद कामिल ने सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। तूबा निशात ने टाण्डा नगर क्षेत्र के कॉस्मोपॉलिटेन इंग्लिश मीडिया से हाईस्कूल की परीक्षा पास किया और फिर मदरसा कंजुल उलूम में संचालित एचीवर्स क्लासेस में कोचिंग कर अलीगढ़ में 10+2 की परीक्षा में ऑल इंडिया 16वीं रैंक प्राप्त किया तथा नीट परीक्षा के पहले प्रयास में ही 606 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। पुन्थर निवासी नौरीन फात्मा ने टाण्डा नगर में संचालित डीएवी एकेडमी से हाईस्कूल व इंटर मीडियड की परीक्षा उत्तीण किया और फिर राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी करते हुए नीट परीक्षा में 633 अंक प्राप्त किया। दोनों छात्राओं की सफलता पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ के सदस्यों ने खुशी प्रकट करते हुए सम्मानित किया।
नीट परीक्षा जलवा बिखेरने वाली छात्राओं को हेल्प प्वाइंट ने किया सम्मानित


