WhatsApp Icon

NEET परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र को किया गया सम्मानित

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज निवासी मोहम्मद अयान ने NEET 2020 अच्छी रैंक प्राप्त करके (661/720) ऑल इंडिया रैंक 2154 कैटिगरी रैंक 664 प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्र की सफलता पर नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन ने खुशी प्रकट करते हए उनके आवास पहुंच कर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया। बताते चलेंकि मोहम्मद अयान की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में फतेह मोहम्मद इंटर कॉलेज मे की और मौजूदा समय में कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे थे मोहम्मद अयान ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में भी रह करके बेहतर तालीम के जरिए बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल किया जा सकता है इनके पिता मास्टर हुसैन जो कि प्राइवेट विद्यालय में टीचर हैं जिनका सपना था बेटा डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करता रहे आज ओ सपना पूरा हुआ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रामानुज बधाई देते हुए उन्होंने कहा होनहार विद्यार्थी कहीं पर भी पढ़ करके उच्च पदों पर पहुंच सकता है उसके लिए कोई विशेष स्थान मायने नहीं रखता अंत में मास्टर हुसैन ने सभी का शुक्रिया अदा किया जिसमें मुख्य रुप से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रामानुज डॉक्टर कब्बन मास्टर मोहम्मद हुसैन हाजी अब्दुल लतीफ रेहान बरकाती शोएब खान जाहिद सोहेल मोहम्मद अमान मोहम्मद आलम मोहम्मद अहमद मोहम्मद अय्यूब आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.