अम्बेडकरनगर: आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम बहरामपुर एवं मसेना मिर्जापुर के बॉर्डर पर बाहा (नाला) किनारे लगभग 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया एवं शव के शिनाख़्त का प्रयास शुरू कर दिया गया हैंकार्यवाही की जा रही है। घटना स्थल पर आलापुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व क्षत्राधिकारी आलापुर मय फोर्स सहित पहुंचे थे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर अभिषेक निषाद भी अन्य लोगों के साथ पहुंच कर शव की पहचान करने का प्रयास करने में जुटे रहे।