अम्बेडकरनगर: बहुचर्चित नैन्सी वर्मा प्रकरण में पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष के बाद एंटी रोमियों टीम पर भी कार्यवाही किया है।
हंसवर थानाक्षेत्र के हीरापुर बाजार में गत शुक्रवार को इण्टर की साइकिल सवार छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतिका के पिता का दावा है कि उसकी पुत्री का दुपटा खींचा गया था जिससे वो लड़खड़ा कर गिरी और लापरवाही से चला रहे मोटर साइकिल को उसके ऊपर चढा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सीसीटीवी वीडियों वायरल हो गई है। उक्त मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था हालांकि हंसवर पुलिस ने उक्त मामले में दर्ज हुए मुकदमा में संसोधन करते हुए हत्या व पास्को की धारा बढ़ा दिया था। हंसवर पुलिस ने नामज़द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दावा किया गया कि उन्हें जब मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो वो पुलिस कर्मियों से रायफ़ल छीनकर भागने लगे थे और जब पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने दो लोगों के पैर में गोली मारा जबकि तीसरे का पैर टूट गया था जिसके बाद तीनों को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था तथा एंटी रोमियों टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा सहित हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार व महिला कांस्टेबल अंकिता सिंह व सुमन को लाइन हाजिर कर दिया।
घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दो छात्राएं अलग अलग साइकिल से सड़क के किनारे से आ रही हैं और उसी तरफ से आने वाली एक बाइक के पीछे बैठे युवक का झोला जैसा कोई सामान साइकिल की हैंडल में फंस गया जिससे वो सामान गिरा और साइकिल चालक छात्रा लड़खड़ा कर बीच सड़क की तरफ मुड़ गई और तभी उसी तरफ से आने वाली एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मारा तथा इसी बीच सामने से आने वाली बाइक भी टकरा गई। घटना के बाद छात्रा की सहपाठी व स्थानीय लोग दौड़ कर उसके पास गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस बीच पहला बाइक वाला फरार होने में सफल रहा जबकि उसका झोला नीचे पड़ा रहा।
बहरहाल नैन्सी वर्मा प्रकरण की उच्च अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सज़ा दिलवाई जाएगी।